मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को किया परास्त
24 Sep 2020
648
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. आईपीएल का पांचवा मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 49 रनों से हराकर यह मुकाबला अपने नाम किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवरों में 195 रन बनाने में सफल हुई जिसके जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित ओवरों में 146 रन बनाने में ही सफल हो पाई. बता दें, यूएई में मुंबई इंडियंस की पहली जीत है. इससे पहले मुंबई ने जीतने भी मुकाबले यहां खेले हैं सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल और सुनील नारायण के की. लेकिन टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 25 रनों के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके थे. कप्तान दिनेश कार्तिक जिम्मेदारी उठाते हुए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने नितीश राणा के साथ टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. दोनों के बीच में कोई साझेदारी बन पाती उससे पहले ही राहुल चाहर ने कार्तिक को पवेलियन वापस भेज दिया. कार्तिक 30 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नितीश राणा 24 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रसेल जिनसे केकेआऱ को खासी उम्मीदें थी, वो 11 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने. हालांकि, अंत में पैट कमिंस ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की. बुमराह के एक ओवर में पैट कमिंस ने चार छक्के लगाकर टीम के स्कोर बोर्ड को बढ़ाया लेकिन अगले ही ओवर में वो पवेलियन वापस लौट गए. कोलकाता के लिए इस मैच में सबसे अधिक रन पैट कमिंस ने बनाए. कमिंस ने 12 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी काक का विकेट 8 रनों के स्कोर पर ही खो दिया. इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई. सूर्य कुमार 28 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. इसक बा क्रीज पर आए सौरभ तिवारी 21 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक रन रोहित शर्मा ने बनाए. रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक पांड्या भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 18 रन बनाकर हिट-विकेट आउट हुए. बता दें कि मैच के रोमांच ने दर्शकों को बांधे रखा.