आईपीएल के मैच में विराट सेना ढेर

 25 Sep 2020  629

संवाददाता/in24 न्यूज़.
यूएई में आईपीएल 2020 का जलवा छ्या हुआ है. किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. इस मैच में सुवर ओवर खेला गया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से जीत हासिल की थी. इस मैच के बाद भी फैंस को इस सवाल का जवाब नहीं मिला था कि मैच में 89 रनों की पारी खेलकर पंजाब को जीत की दहलीज तक लेकर आए मयंक अग्रवाल आखिर सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं आए थे. वहीं अब खुद मयंक अग्रवाल ने इस सवाल का जवाब दिया है. गुरूवार को आईपीएल 2020 का 6वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया और इस मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें क्रैम्प आ गए थे और इसीलिए वो सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे. मयंक अग्रवाल ने कहा कि जब मैं अपनी पारी पूरी करके डगआउट लौटा तो मैं थक गया था और मुझे क्रैम्प आ गए थे. अगर मुझे सुपर ओवर में बहुत दौड़ना पड़ता, तो यह संभव नहीं होता. इसलिए मैंने सुपर ओवर से पीछे हटा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवरों में 157रन बनाने में सफल हुई थी, जिसके जवाब में मयंक अग्रवाल की पारी के दम पर पंजाब 3 गेंद रहते ही 157 रन बना चुकी थी. लेकिन आखिरी की तीन गेंदों पर वो एक रन नहीं बना पाई. इस मैच का आखिरी ओवर मार्कस स्टोइनिस आए थे, जिनके ओवर की अंतिम दो गेंदों पर मयंक अग्रवाल और क्रिस जोर्डन को आउट किया था, जबकि चौथी गेंद उन्होंने डॉट डाली थी. इसके बाद सुपर ओवर हुआ था, जिसमें पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी के लिए  केएल राहुल और निकोलस पूरन आए थे. केएल राहुल दो रन बनाकर आउट हुए थे. राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल आए. दिल्ली के लिए यह ओवर  कगिसो रबाडा ने फेंका था जिन्होंने  केएल राहुल और निकोलस पूरन को लगातार दो गेंदों पर आउट किया. पंजाब सुपर ओवर में 2 ही रन बना पाई थी और इसके जवाब में दिल्ली ने तीन रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम किया था.