आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सामने ढेर हुई धोनी की सेना
26 Sep 2020
657
संवाददाता/in24 न्यूज़.
धोनी की सेना दिल्ली कैपिटल्स के सामने आईपीएल 2020 के सातवें मुकाबले में ढेर हो गई. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 175 रन बनाए और चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 7 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 131 रन बनाने में ही सफल हो पाई. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक रन पृथ्वी शॉ ने बनाए. उन्होंने 43 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि, वो इस मैच में शून्य पर ही आउट हो गए थे, लेकिन चेन्नई के किसी खिलाड़ी ने उनके खिलाफ कोई अपील नहीं की और वो खेलते रहे, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा.दरअसल, मैच का पहला ओवर दीपक चाहर फेंकने आए थे. दीपक के इस ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने शार्ट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो बीट हुए और गेंद सीधे धोनी के दस्तानों में गई. हालाँकि, रिप्ले से पता चला कि धोनी के दस्ताने में सुरक्षित रूप से जाने से पहले बॉल ने पृथ्वी शॉके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया था. यानि पृथ्वी शॉ आउट थे. हालांकि, इस दौरान ना तो धोनी, जो विकेट के पीछे काफी सजग रहते हैं, उन्हें पता चला और ना ही गेंदबाज दीपक चाहर को. ऐसे में पृथ्वी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और उन्होंने 43 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल.अगर चेन्नई उस दौरान अपील कर लेती तो शायद मैच का रूख कुछ और होता.बात अगर चेन्नई की बल्लेबाजी की करें तो टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक रन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 35 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनकी पारी काम ना आ सकी क्योंकि टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कगिसो रबाडा ने चेन्नई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. बता दें कि आईपीएल के दर्शकों में हार-जीत से ज्यादा खिलाडियों के प्रदर्शन से मतलब दिखता है.