भारत के साथ मैच नहीं खेल पाने से बौखलाए अफरीदी
27 Sep 2020
639
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आईपीएल 2020 में क्रिकेट नहीं खेल पाने से पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए हैं. जब दिमाग में ही हो गंदगी तो उसे हर चीज़ में भी गंदगी ही नज़र आएगी. पाकिस्तान के साथ जिस तरह से भारत ने खेलना छोड़ दिया है तब से उसकी कुंठा और झल्लाहट देखते ही बनती है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जबसे क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह भारत और यहां की मोदी सरकार के खिलाफ अपनी बौखलाहट प्रदर्शित करते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसी ही बौखलाहट दिखाई है. इस बार अफरीदी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज न होने के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं. शाहिद अफरीदी ने अरब न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरकार भारत से हमेशा क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है. हालांकि भारत की मौजूदा मोदी सरकार के रहते हुए दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेलने की कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने जहर उगलते हुए कहा कि भारत में जब तक मोदी सरकार है, दोनों देशों के बीच कोई बाइलेट्रल सीरीज नहीं हो सकती. इस दौरान शाहिद अफरीदी के चेहरे पर भारत में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल में न खेल पाने का मलाल भी साफ दिख रहा था. अफरीदी ने कहा कि आईपीएल न खेल पाने की वजह से पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को काफी नुकसान हो रहा है. अफरीदी ने कहा कि पाक क्रिकेटर आईपीएल को मिस करते हैं. पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर्स को इस लीग में खेलने का फायदा होता. बहरहाल पाकिस्तान के साथ निकट भविष्य में भारत कब दिलचस्पी लेगा या नहीं यह बताना फिलहाल नामुमकिन है.