राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को शिकस्त दी

 28 Sep 2020  570

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच आईपीएल 2020 का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया जिसमें पंजाब को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 223 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में राजस्थान ने 3 गेंद रहते ही यह मैच अपने नाम किया. राजस्थान के लिए इस मैच में एक बार फिर संजू सैमसन ने 85 रनों की पारी खेली, लेकिन मैच का पूरा रूख राहुल तेवतिया ने बदल दिया. बता दें, आईपीएल में यह अब तक का सबसे सफल रन चेज है. पंजाब से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम का स्कोर जब 19 रन था तब जोस बटलर के रूप में टीम को पहला झटका लगा. वहीं उनके बाद क्रीज पर आए संजू सैमसन ने स्मिथ के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी की और 9वें ओवर के खत्म होने से पहले ही टीम के स्कोर को 100 रनों से पार पहुंचाया. इसके बाद स्मिथ आउट हुए. स्मिथ ने 27 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. स्मिथ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए राहुल तेलतिया ने शुरूआत में काफी धीमी बल्लेबाजी की. एक समय उन्होंने 19 गेदों पर 8 रन ही बनाए थे और इसका असर संजू सैमसन पर साफ दिखाई दे रहा था. टीम ने 17ओवर की पहली गेंद पर संजू का विकेट खो दिया था. टीम का स्कोर 161 रन था और जीत टीम से बहुत दूर थी. संजू 42 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद राहुल तेवतिया ने टीम को जोरदार वापसी कराई और शेल्डन कॉटरेल को अपने निशाने पर लिया और उनके 18वें ओवर में पांच छक्के जड़ टीम को जीत के करीब लाए. राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए दो रन चाहिए थे, जो उसने आसानी ने बना लिया. बता दें कि एक तरफ जहां दुनिया कोरोना महामारी से घबराई हुई है, वहीं आईपीएल के दीवाने अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के प्रदर्शन का बेख़ौफ़ लुत्फ़ उठा रहे हैं.