आईपीएल में रैना की बत्ती गुल
29 Sep 2020
685
संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेटर सुरेश रैना के दिन अच्छे नहीं चल रहे. आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले सुरेश रैना ने अचनाक निजी कारणों का हवाला देते हुए लीग ने अपना नाम वापस ले लिया था. सुरेश रैना के इस फैसले से हर कोई हैरान था. रैना जब वापस आए तो उसके बाद कई तरह की खबरें आई जिसमें रैना का फ्रेंचाइजी से विवाद की बातें कही गई. कुछ खबरों में दावा किया गया कि रैना ने कोरोना वायरस के डर के कारण अपना नाम वापस लिया है. हालांकि, बाद में सुरेश रैना ने खुद बताया कि वो परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे और इसीलिए उन्होंने पीछे हटने का फैसला लिया. इस दौरान उन्होंने यह भी संकेत दिए थे कि वो बाद में टूर्नामेंट मेें नजर आ सकते हैं. लेकिन कम से कम इस साल तो सुरेश रैना चेन्नई की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आने वाले. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी वेबसाइट से खिलाड़ियों के सेक्शन से सुरेश रैना का नाम का नाम हटा दिया है. इतना ही नहीं वेबसाइट ने हरभजन सिंह का नाम भी हटा लिया है. हालांकि, हरभजन सिंह पहले ही साफ कर चुके थे, वो टीम के साथ नहीं जुड़ने वाले हैं. गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग में अभी तक वैसे प्रदर्शन नहीं किया है जिसके लिए वो जानी जाती है. टीम को तीन में से दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं और वो भी बल्लेबाजी के कारण. इसके बाद फैंस ने सुरेश रैना की वापसी की मांग उठाई थी, लेकिन चेन्नई फ्रेंचाइजी ने सीईओ ने जो बयान दिया था, उसने फैंस का दिल तोड़ दिया था. बहरहाल इनदिनों लोग आईपीएल का भरपूर मज़ा लेने में व्यस्त हैं और रैना को शायद ही लोग याद कर रहे होंगे।