आईपीएल में छा गए रविंद्र जडेजा

 03 Oct 2020  731

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना के संकट काल के बीच यूएई में आईपीएल का जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है. आईपीएल 2020 का 14वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्सऔर सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. बता दें कि अपने प्रदर्शन से इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा छा गए. इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स पांच विकेट पर 157 रन ही बनाने में सफल हो पाई. चेन्नई की तरफ से इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाई. हालांकि, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया.  रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में अपने अर्धशतक के साथ ही आईपीएल में 2000 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. जडेजा आईपीएल के ऐसे पहले ऑल राउंडर बन गए हैं जिन्होंने लीग में 2 हजार से अधिक रन बनाए हैं और 100 से अधिक विकेट लिए है. जडेजा ने आईपीएल में 174 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.09 की औसत से 2000 रन बनाए है. वहीं इस दौरान उन्होंने 110 विकेट भी हासिल किए हैं. जडेजा आईपीएल में एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं जबकि तीन बार उन्होंने एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. बता दें, इस मुकाबले में जडेजा के बल्ले से आया अर्धशतक उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक है. इससे पहले उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 48 रन था जो साल 2012 में आया था. जडेजा आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बिना अर्धशतक लगाए 1500 से अधिक रन बनाए हैं. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जडेजा तब बल्लेबाजी करने आए थे, जब टीम मुश्किल परिस्थिति में थी. टीम ने 8.2 ओवरों में ही 42 रनों के स्कोर पर4 विकेट खो दिए थे. ऐसे में जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई. जडेजा ने 35 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, लेकिन जब टीम को उनकी सबसे अधिक जरूरत थी, तब वो उनका साथ छोड़ वापस पवेलियन चले गए. वहीं धोनी ने मुकाबले में 36 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसके बावजूद दर्शकों ने मैच का भरपूर मज़ा लिया.