आईपीएल में विराट की ऐतिहासिक उपलब्धि
06 Oct 2020
656
संवाददाता/in24 न्यूज़।
इनदिनों यूएई में आईपीएल 2020 की धूम मची हुई है. इसका 19वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए और बैंगलोर को 197 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली कैपिटल्स से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाने में ही सफल हो पाई और टीम को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बैंगलोर के लिए सबसे अधिक रन विराट कोहली ने बनाए. विराट कोहली ने 39 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. वहीं अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली ने एक इतिहास रच दिया. दरअसल, बैंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान पांचवा ओवर फेंकने हर्षल पटेल आए थे. उनके ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया और इस चौके के साथ ही विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 9 हजार रन भी पूरे कर लिए. टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरा करने वाले विराट कोहली सातवें अंतरराष्ट्री खिलाड़ी हैं और पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. टी20 क्रिकेट में विराट कोहली से पहले क्रिस गेल (13,296), किरोन पोलार्ड (10,370), शोएब मलिक (9,926), ब्रेंडन मैकुलम (9,922), डेविड वार्नर (9,451) और एरोन फिंच (9,148) यह कारनामा कर चुके हैं. बता दें, विराट कोहली ने इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अगर उस मैच में वो 10 रन और बनाते तो ऐसा करने में सफल हो जाते. वहीं सीजन की शुरूआत के मुकाबले विराट कोहली के लिए अच्छे नहीं गए और उनके बल्ले से केवल 18 रन आए थे. ऐसे में जब विराट अपनी लय में वापस लौट चुके हैं तो आने वाले दिनों में विराट और भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आएंगे. बहरहाल, इस मैच को भले ही विराट की सेना नहीं जीत पाई मगर विराट की उपलब्धि के लिए भी इस मैच को लोग याद रखेंगे.