कोलकाता नाइट राइडर्स का अमेरिकी गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर

 07 Oct 2020  665

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आईपीएल 2020 में एक से बढ़कर एक खेल देखने को मिल रहे हैं. मगर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक हैरान होनेवाली खबर है कि अमेरिकी गेंदबाज़ को चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.  अमेरिकी के तेज गेंदबाज अली खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. आईपीएल टीम में जगह बनाने वाले पहले अमेरिकी गेंदबाज अली खान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अली खान बिना कोई मुकाबला खेले टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. गौरतलब है कि  दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने ने इस सीजन की शुरूआत से पहले ही कंधे की सर्जरी के कारण लीग से अपना नाम वापस लिया था. फ्रेंचाइजी ने इसके बाद अली खान को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. अली खान ने सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. अली खान ने टूर्नामेंट में आठ मैचों में 7.43 की इकॉनमी रेट के साथ आठ विकेट लिए थे. आईपीएल ने इस मामले में एक बयान जारी कर कहा कि इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अली खान को चोटिल हैरी गर्ने के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था. खान आईपीएल फ्रैंचाइज़ी द्वारा साइन किए जाने वाले पहले यूएसए क्रिकेटर बने. दुर्भाग्य से, खान चोटिल हो गए है और बाकी के ड्रीम 11 आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं." बता दें, अली खान की चोट की प्रकृति के बारे में अभी तक कोई अधिक जानकारी साममे नहीं आई है. इससे पहले आईपीएल 2019 में केकेआर ने अली खान को एक स्टैंड-बाय विकल्प के रूप में रखा था, लेकिन फ्रेंचाइजी को उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने का मौका नहीं मिला. वहीं इतने लंबे इंतजार के बाद जब इस खिलाड़ी को मौका मिला तो वो चोटिल हो गया. बहरहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह एक ज़ोरदार झटका है.