केकेआर से हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे धोनी
08 Oct 2020
697
संवाददाता/in24 न्यूज़.
विरोधियों को हमेशा अपने बल्ले से जवाब देने वाले महेंद्र सिंह धोनी कोलकाता नाइट राइडर्स से हार के बाद अपने बल्लेबाज़ों पर जमकर बरसे। के आईपीएल 2020 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 167 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. इस मैच में चेन्नई की हार का कारण उसकी बल्लेबाजी रही. वहीं मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टीम के बल्लेबाजों से काफी नाराज दिखे. कोलकाता के खिलाफ 10 रनों से मिली हार के बाद धोनी ने कहा कि बीच के ओवरों में एक ऐसा समय था, जब केकेआर ने 2-3 ओवर शानदार गेंदबाजी की. अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते और 2-3 विकेट लगातार नहीं गंवाते तो परिणाम कुछ और हो सकता था. हमें शुरुआत के 5-6 ओवर में और ज्यादा सावधान रहना चाहिए था. महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सैम कुर्रन ने शानदार गेंदबाजी की और टीम के अन्य बॉलर्स ने भी शानदार काम किया, लेकिन बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को निराश कर दिया. हमें स्ट्राइक बदलते रहने की जरूरत थी लेकिन मुझे लगता है कि अंतिम कुछ ओवरों में शायद ही कोई बाउंड्री थी, इसलिए हमें अंत में इनोवेटिव होने की जरूरत है जब वे लगातार एक बैक ऑफ लेंथ फेंक रहे हो. यहीं हमें बल्ले के साथ बेहतर अनुकूलन करने की जरूरत है और मुझे नहीं लगता कि हमने ऐसा किया है. बता दें कि जीत और हार के बाद की प्रतिक्रिया में बहुत अंतर होता है.