इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे क्रिस गेल

 11 Oct 2020  592

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

फूड पॉइजनिंग की वजह से क्रिष गेल को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टीम से बाहर हैं और टीम के प्रदर्शन पर भी उसका असर साफ दिख रहा है. केएल राहुल की अगुवाई में किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन में सात मुकाबले खेले हैं और टीम को सिर्फ एक में जीत मिली है. टीम को उसकी खराब बल्लेबाजी के लिए हार का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इस सीजन में अभी तक एक भी मैच में नजर नहीं आए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने कहा था कि वो उस मुकाबले में गेल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहते थे लेकिन गेल फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए और इस कारण वो मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए. इतना ही नहीं कोलकाता के खिलाफ मैच में सबको उम्मीद थी कि गेल सीजन 2020 का अपना पहला मैच खेल सकते हैं लेकिन वो उस मैच में भी नजर नहीं आए. वहीं अब खुद गेल ने फैंस के सवाल देने का फैसला किया है. क्रिस गेल ने अस्पताल के बेड से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर से पता चलता है कि अभी तक यह खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हुआ है और आने वाले दिनों में वो मैच से बाहर बैठ सकते हैं. क्रिस गेल ने अपने इस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं कभी बिना लड़े हार नहीं मानूंगा. मैं द यूनिवर्स बॉस हूं- और यह कभी नहीं बदलेगा. आप मुझसे सीख सकते हैं ... लेकिन ऐसा सबकुछ नहीं है कि मैं जो करूं आप उसे फॉलो करें. मेरी शैली को मत भूलना और भड़कने को भी. आपकी सभी चिंताओं के लिए धन्यवाद. क्रिस गेल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना उनके फैंस कर रहे हैं.