क्रिस गेल का बल्ला बोलने को तैयार
13 Oct 2020
727
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल गेल पेट के संक्रमण से उबर गए हैं और वो गुरूवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. क्रिस गेस इस मुकाबले के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. गौरतलब है कि इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं और उसे एक में जीत मिली है. पंजाब पाइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है. अगर टीम को एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है तो टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है. ऐसे में क्रिस गेल का फिट होना पंजाब के लिए बहुत बड़ी खबर है. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज को पेट में संक्रमण हो गया था जिसके कारण वो उन्हें पिछले सप्ताह प्रतियोगिता से बाहर रहे और कुछ समय के लिए उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था. लेकिन अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और क्रिकेट के मैदान में वापस आ गए हैं. क्रिस गेल ने इस सीजन में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला हैं. क्रिस गेल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से लीग में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार थे, लेकिन पेट में संक्रमण के कारण ऐसा नहीं हो सका. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल फार्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. राहुल को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का भी साथ मिल रहा है, लेकिन टीम का मध्यक्रम उसे वो मजबूती नहीं दे रहा जिसकी टीम को जरूरत है. हालांकि, निकोलस पूरन ने अच्छा प्रदर्शन जरूर दिखाया है, लेकिन मैक्सवेल पूरी तरह से विफल रहे हैं. ऐसे में गेल के आने से राहुल या तो खुद या फिर मयंक को नंबर तीन पर भेज सकते हैं और पूरन नंबर चार पर आकर तेजी से रन बना सकते हैं. बता दें कि अब एकबार फिर से क्रिस गेल का बल्ला बोलने को तैयार है.