धोनी सेना ने आईपीएल में हैदराबाद को धोया

 14 Oct 2020  636
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
यूएई में हो रहे आईपीएल 2020  का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 20 रनों से हैदराबाद को हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 167 रन बनाए. चेन्नई से मिले 168 रनों का लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद 147 रन ही बना पाई और 20 रनों से यह मुकाबला हार गई. चेन्नई के लिए प्लेऑफ में दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत थी. इस जीत के साथ ही चेन्नई के अब 6 अंक हो गए हैं. हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि मायने यह रखता है कि आपको दो अंक मिले और आज हमने अच्छा किया. यह एक मैच था, जो परफेक्ट के करीब था. एक दो ओवर थोड़े बेहतर हो सकते थे, लेकिन यह मैच अच्छा रहा. हम काफी सुधार कर सकते हैं, लेकिन हम अभी ठीक हैं. आप मैच जीतते रहो तो अंक तालिका भी ठीक हो जाएगी, अंक तालिका को देखने का कोई मतलब नहीं, लेकिन हम फिर देखेंगे कि हम किसमें सुधार कर सकते हैं. अहम यह है कि किसी भी चीज को छुपाओ नहीं, क्योंकि आपने मैच जीता है. उन्होंने आगे कहा,"मैं आमतौर पर पहले छह ओवर के हिसाब से स्कोर का आकलन करता हूं. काफी कुछ तेज गेंदबाजों पर निर्भर था. हमें रणनीति के अच्छी तरह से एग्जीक्यूट होने की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा किया. धोनी सेना की जीत से जहां टीम में जोश है वहीं धोनी के प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर है.