आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद नॉर्टजे ने फेंकी
15 Oct 2020
708
संवाददाता/in 24 न्यूज़.
आईपीएल मैच में लगातार कई रिकॉर्ड्स बनते जा रहे हैं. आईपीएल 2020 का 30वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 13 रनों से राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. राजस्थान की जीत के हीरो रहे एनरिच नॉर्टजे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. एनरिच नॉर्टजे ने 4 ओवर में 33 रन देकर जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा का विकेट हासिल किया. इस मुकाबले में उन्होंने एनरिच नॉर्टजे ने जोस बटलर को 150 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. एनरिच नॉर्टजे ने इस दौरान इतिहास रचते हुए आईपीएल की सबसे तेज गेंद भी फेंकी. राजस्थान की पारी की तीसरा ओवर फेंकने एनरिच नॉर्टजे आए थे. उनके इस ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर ने छक्का जड़ा. इसके बाद एनरिच नॉर्टजे ने दूसरी गेंद 152.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. इस पर बटलर ने सिंगल लिया और स्ट्राइक स्टोक्स के पास गई. नॉर्टजे ने स्टोक्स को 152.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिस पर स्टोक्स के थर्ड मैन की दिशा में खेलकर आसानी से एक रन लिया. इस ओवर की चौथी गेंद पर स्कूप शार्ट खेलकर चौका जड़ा था. इसके बाद 152.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से नॉर्टजे ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी, जिसकी रफ्तार 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. इस पर भी बटलर ने उसी अंदाज में चौका जड़ा. हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर को नॉर्टजे ने बोल्ड कर चलता किया. नॉर्टजे ने आखिरी गेंद 155.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. गौरतलब है कि इससे पहले किसी गेंदबाज़ ने ऐसा नहीं किया.