आईपीएल में संडे बना सुपर ओवर का गवाह

 19 Oct 2020  669

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आईपीएल में  संडे सुपर ओवर के लिए याद किया जाएगा. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंसऔर किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए 36वें मैच में एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर हुए. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मैच में का नतीजा निकालने के लिए दो सुपर ओवर हुए हो. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 173 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब भी 173 रन बनाने में सफल हुई. ऐसे में मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेल गया. लेकिन सुपर भी टाई हुआ. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और 5 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई भी 5 रन ही बना पाई. मैच का नतीजा नहीं आया था और दूसरा सुपर ओवर खेला गया, जिसमे पंजाब ने जीत दर्ज की. लेकिन हीं अगर दूसरा सुपर ओवर भी अगर टाई होता तो मैच का नतीजा कैसा आता? विश्व कप के 12वें संस्करण के फाइनल में सुपर ओवर टाई हुआ था और पारी में ज्यादा बाउंड्री मारने के आधार पर इंग्लैंड चैंपियन बना था. हालांकि, इस नियम की काफी आलोचना भी हुई जिसके बाद आईसीसी ने सुपर ओवर के नियम बदल लिए. मौजूदा नियमों के अनुसार अगर सुपर ओवर भी टाई रहता है तो तब तक सुपर ओवर खेला जाएगा, जब तक मैच का नतीजा नहीं आ जाता. वहीं आईपीएल में नियम है कि अगर मैच टाई होता है तो सुपर ओवर खेला जाएगा. इस दौरान जो टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी, सुपर ओवर में वो पहले बल्लेबाजी करने आएगी. दोनों टीमों को दो विकेट दिए जाएंगे और एक-एक रिव्यू मिलेगा. लेकिन अगर सुपर ओवर टाई होता है, ऐसे में दूसरा सुपर ओवर खेला जाएगा. दूसरे सुपर ओवर के दौरान पहले बल्लेबाजी वो टीम करेगी जिसने पहले सुपर ओवर में लक्ष्य का पीछा किया हो. इस दौरान दूसरे सुपर ओवर में वो बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाएगा जिसने पहले सुपर ओवर में अपना विकेट गंवा दिया हो. इतना ही नहीं पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और इसीलिए शमी और बुमराह दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी के लिए नहीं आए थे. हालांकि, अगर दूसरा सुपर ओवर भी टाई रहता है तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. लेकिन अगर मामला प्लेऑफ में हो तब क्या होगा. आईपीएल के नियम 16.11.2 के अनुसार, अगर प्लेऑफ के किसी मुकाबले का नतीजा दूसरे सुपर ओवर के बाद भी नहीं आता है तो ऐसे में जो टीम लीग के मुकाबलों के बाद अंक तालिका में ऊपर थी, उसे वितेजा घोषित किया जाएगा. बता दें कि दर्शकों के लिए सुपर ओवर का संडे भी  सुपर हो गया. इसे भूल पाना आसान नहीं होगा।