शिखर धवन ने रचा आईपीएल में इतिहास
21 Oct 2020
668
संवाददाता/in24 न्यूज़।
यूएई में हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन के 38वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला गया। आज आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने लगातार दो मैचों में सेंचुरी ठोकी है। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नॉटआउट 106 रनों की पारी खेली। धवन ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नॉटआउट 101 रनों की पारी खेली थी। धवन की जबर्दस्त बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से धवन के अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। धवन ने 61 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से नॉटआउट 106 रन बनाए। इस पारी के साथ धवन ने आईपीएल में 5000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। आईपीएल में 5000+ रन बनाने वाले धवन महज पांचवें बल्लेबाज हैं। धवन इस पारी के साथ इस साल ऑरेंज कैप की दौड़ में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन ने अब 10 मैचों में 66.42 की औसत से 465 रन बना लिए हैं। साथ ही आईपीएल में इतिहास रचने का काम भी अपने नाम कर लिया है।