अगले महीने ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया

 23 Oct 2020  604

संवाददाता/in24 न्यूज़।
टीम इंडिया नवंबर में रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया का स्पोर्ट स्टाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गुरूवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के शेड्यूल के ऐलान कर दिया है. वहीं अब खबर है कि इस ऐलान के बाद बीसीसीआई ने रवि शास्त्री, टीम इंडिया के पूरे स्पोर्ट स्टाफ, चेतेश्वर पुराजा और हनुमा विहारी को दुबई जाने के लिए तैयार रहने के लिए बोल दिया है. खबरों के मुताबिक पहले यह दल दुबई जाएगा, जहां पर सभी लोग सात दिनों के लिए क्वारंटिन रहेंगे और उसके बाद 10 नवंबर को जब आईपीएल समाप्त हो जाएगा उसके बाद पूरी टीम इंडिया एक साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी. हालांकि, अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि टेस्ट टीम में  चेतेश्वर पुराजा और हनुमा विहारी की जगह मिलेगी. रिपोर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में चयन समीति की बैठक होगी और खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को गुरूवार तक का समय दिया था और उन्हें दौरे के शेड्यूल को लेकर जानकारी देने को कहा था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि क्वींसलैंड की सरकार उन्हें टीम इंडिया को होस्ट करने की इजाजत देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बाद में बिना समय गंवाए न्यू साउथ बेल्स की सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कीशर्तों पर हामी भरते हुए दौरे के लिए मंजूरी दे दी. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलनी है. इस दौरे का पहला मुकाबला  27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा जो कि एक वनडे मैच होगा और सीरीज का आखिरी मुकाबला जो टेस्ट मैच हैं वो  ब्रिसबेन में 15-19 जनवरी के बीच खेला जाएगा. बता दें कि इनदिनों यूएई में चल रहे आईपीएल में ही सारे क्रिकेटर व्यस्त हैं।