दिल का दौरा पड़ने के बाद कपिलदेव के इलाज की खबर वायरल
23 Oct 2020
627
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 61 वर्षीय कपिल देव ने दिल्ली में एंजियोप्लास्टी करवाई है। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के साथ ही इस दिग्गज ऑलराउंडर के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं आने लगी हैं। कपिल देव के परिवार की ओर से अब तक इस मामले पर कोई खबर नहीं आई है। साल 1983 में भारत को पहला वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने टीम इंडिया के लिए 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन बनाने के साथ 434 विकेट लिए हैं। वहीं, 225 वनडे मैचों में कपिल देव ने 3,783 रन बनाकर 253 विकेट लिए हैं। साथ ही 275 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उनके नाम 11,356 रन और 835 विकेट हैं। बता दें कि कपिलदेव का योगदान ऐतिहासिक रहा है.