आईपीएल में खराब प्रदर्शन से दुःखी हुए धोनी

 24 Oct 2020  618

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महेंद्र सिंह धोनी से आईपीएल में जितनी उम्मीद जताई जा रही थी उसपर वे खरे नहीं उतरे हैं. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब है. टीम ने इस सीजन में 11 मैच खेले हैं और उसे 8 में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई अंक तालिका में 6 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है. ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. वहीं शुक्रवार को चेन्नई ने मुंबई का सामना किया था, जहां उसे 10 विकेट के करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद धोनी से चेन्नई के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम को ऐसी स्थिति में देखकर काफी दुख होता है. मुंबई के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने कहा कि इससे दुख तो काफी होता है. आपको ये देखने की जरुरत है कि क्या-क्या चीजें गलत हो रही हैं. कह सकते हैं कि ये साल हमारा नहीं रहा. इस सीजन सिर्फ एक या दो मैचों में ही हमने साथ में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. चाहे आप 10 विकेट से हारें या 8 विकेट से उसका कोई मतलब नहीं होता है. सभी खिलाड़ी दुखी हैं लेकिन वो अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि हमेशा चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती हैं.वहीं इस दौरान धोनी ने अगले साल की तैयारी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"अगले साल के लिए हमारे सामने एकदम साफ लक्ष्य होना चाहिए. नीलामी में अच्छे प्लेयर्स का चयन, मैच कहां पर होंगे और प्लेयर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिले. हमें अब बचे हुए 3 मैचों का पूरा फायदा उठाना होगा और अगले साल के लिए ये अच्छी तैयारी होगी. उस खिलाड़ी की पहचान करनी होगी जो डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर सके और उम्मीद है कि प्लेयर्स दबाव में बेहतर खेल दिखाएंगे. बहरहाल, धोनी को अपने इस दुःख और असंतोष से निकलना किसी चुनौती से कम नहीं होगी.