आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से आउट रहेंगे रोहित शर्मा
27 Oct 2020
658
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वंचित रखा गया है. आईपीएल 2020 के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. कोरोना वायरस के असर के कारण टीम इंडिया करीब सात महीने बाद कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत लाल गेंद की बजाए सफदे गेंद से करेगी. दोनों टीमों के बीच पहले तीन वनडे, फिर तीन20 और उसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए 32 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. मौजूद समय में सभी खिलाड़ी अभी यूएई में हैं और आईपीएल का फाइनल होने के बाद एक विशेष विमान के जरिए सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के सीमित ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है. रोहित शर्मा को टीम में शामिल ना करने के पीछे तर्क दिया गया कि वो चोटिल हैं. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ. इस चयन के बाद बोर्ड द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी किया गया, जिसमें रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के बारे में लिखा था कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की प्रगति पर नजर रखेगी. बोर्ड के इस बयान से लगता है कि इशांत शर्मा और रोहित शर्मा चोटिल हैं. इशांत शर्मा चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं, लेकिन रोहित शर्मा की चोट को लेकर स्थिति साफ नहीं है. दरअसल, जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ और उसमें रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली, तो सबने कयास लगाना चालू कर दिया कि रोहित शर्मा की चोट गंभीर है. लेकिन इसके थोड़ी देर बार ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को लेकर दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में रोहित शर्मा को पैड पहने हुए और नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है. मुंबई इंडियंस के इसके बाद एक अपने दूसरे दूसरे ट्वीट में रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस ने इस वीडियो को देखने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा तो नहीं लग रहा है कि रोहित शर्मा चोटिल हैं. जाहिर है टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा का शामिल न होना टीम और प्रशंसकों के लिए अच्छी ख़बर नहीं है.