टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में मौजूद रहेंगे 25 हजार दर्शक

 28 Oct 2020  707

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आईपीएल के मैच भले ही बिना दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेले गए, मगर अब खबर है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच में दर्शकों की कोई कमी नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने विराट कोहली की अगुवाई नें ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. टीम इंडिया इस दौरे पर तीन वनडे, तीन 20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. खबर है कि इस दौरे का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता करीब एक लाख दर्शकों की हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस टेस्ट मैच के दौरान करीब 25 हजार दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी. बता दें, ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में बुधवार को कोरोना वायरस के असर के कारण लॉक डाउन के नियमों में ढील दी गई है. विक्टोरिया राज्य के खेल मंत्री मार्टिन पाकुला ने कहा कि सरकार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ एर प्लान तैयार कर रही है कि कैसे 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के दौरान करीब 25 हजार दर्शक मैदान पर स्टेडियम में आ सकेंगे. हालांकि, इस पर आखिरी फैसला बाद में स्थिति को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा. मार्टिन पाकुला ने कहा कि हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और एमसीजी के साथ वास्तव में स्पष्ट हैं कि हम उस समय के करीब संख्याओं के बारे में अंतिम निर्णय लेंगे और यह महामारी की स्थिति पर निर्भर करता है. इस स्तर पर 25,000 का लोगों को अगर अनुमति दी जाती है तो यह उपयुक्त संख्या होगी. वहीं बुधवार को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का अधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टीम इंडिया पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और अंत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. यानी अब मैच का मज़ा दुगुना हो जाएगा क्योंकि दर्शकों बिना खेल भी फीका ही लगता है.