सचिन की नज़रों में बेहतरीन बल्लेबाज हैं रुतुराज गायकवाड़

 31 Oct 2020  588

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक हीरे की परख जिस तरह जौहरी करता है, वैसे ही यदि क्रिकेट में किसी की तारीफ़ सचिन तेंदुलकर कर दें तो बात बराबर हो जाती है.आईपीएल में प्लेऑफ की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुरुवार को आईपीएल 2020 के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से पराजित कर दिया। इस जीत में युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने अहम भूमिका निभाई। कोलकाता ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई के सामने 173 रनों की चुनौती रखी थी। रुतुराज ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बना कर टीम को जीत दिलाई। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जहां गायकवाड़ को प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक बताया है, तो वहीं भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गायकवाड़ को लेकर मैच शुरू होने से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। सचिन ने कहा था कि गायकवाड़ लंबी पारी के लिए बना है। सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई-कोलकाता मैच से पहले यूट्यूब पर एक वीडियो साझा किया था। वीडियो में सचिन ने कहा कि मैंने उनका ज्यादा खेल नहीं देखा है, लेकिन मैंने जो देखा है, वो ये है कि वह एक शानदार बल्लेबाज है। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट शॉट्स खेले और सुधार किया है। जब कोई बल्लेबाज सही क्रिकेट शॉट्स खेलना शुरू करता है, गेंद को कवर या मिड-विकेट के ऊपर से मारता या सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेलता है, तो समझा जाता है कि वो बल्लेबाज लंबी पारी खेलने के लिए बना है। मुझे लग रहा है कि आज के मैच में वह फिर से पारी की शुरुआत करेंगे क्योंकि उनकी तकनीक और मानसिकता कमाल की है। धोनी उनपर भरोसा जरुर करेगा। बहरहाल जिस खिलाड़ी की तारीफ दिग्गज करें तब उसके सुनहरे भविष्य की कल्पना आसानी से की जा सकती है.