ब्रांड वैल्यू में अब भी दे रहे हैं सचिन बड़ों-बड़ों को टक्कर

 01 Nov 2020  577

संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेट के भगवान् कहे जानेवाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए सात साल हो चुके हैं बावजूद उनकी ब्रांड वैल्यू कमजोर नहीं हुई है. सचिन तेंदुलकर को हाल ही में एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम फर्स्ट गेम्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है. इसके अलावा कई बड़े-बड़े ब्रांड्स आज भी उन्हें विज्ञापन की पेशकश करते हैं. सचिन तेंदुलकर के पास अभी 18 ब्रांड्स का एंडॉर्समेंट है. उनके पास पिछले 10 साल से  लिवपुरे और लुमिनोस जैसे ब्रांड्स हैं. इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर के साथ विज्ञापन के लिए लगातार डील रिन्यू किया है. एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक के मुताबिक़ सचिन तेंदुलकर जब अपने करियर की उंचाई पर थे, तब भी उनके पास 18 ब्रांड्स का एंडॉर्समेंट था. सचिन तेंदुलकर की तुलना में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली तथा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थोड़ा आगे हैं. विराट कोहली ने डफ़ एंड फेल्प्स की सिलेब्रिटी ब्रांड वैल्युएशन लिस्ट में साल 2019 में टॉप किया था. पिछले साल विराट कोहली का कुल ब्रांड वैल्यू 237.5 मिलियन डॉलर यानि 1,771 करोड़ रुपये था. वहीं इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी 41.2 मिलियन डॉलर यानि करीब 307 करोड़ रुपये के साथ 9वें नंबर पर थे. अभी महेंद्र सिंह धोनी के पास 33 ब्रांड्स हैं, जबकि विराट कोहली के पास 25 ब्रांड्स हैं और सचिन तेंदुलकर के पास 18 ब्रांड्स हैं. सचिन टीवी से लेकर सोशल मीडिया और बिलबोर्ड्स तक पर नजर आते हैं. आईपीएल 2020 के बीच सचिन का जलवा कायम है, आईपीएल के अलावा भी सचिन काफी व्यस्त रहते हैं. साल 2019 में सचिन की ब्रांड वैल्यू करीब 15.8 फीसदी की दर से बढ़कर 25.1 मिलियन डॉलर यानि 185 करोड़ रुपये हो गया था. डफ़ एंड फेल्प्स 2019 की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर इकलौते रिटायर्ड सिलेब्रिटी शामिल थे. सचिन को अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान एक ब्रांड के एंडॉर्समेंट के 6-7 करोड़ रुपये मिलते थे. यही उनके रिटायरमेंट के 7 साल बाद भी उन्हें वर्तमान में एक ब्रांड के एंडॉर्समेंट के 4 से 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. इस साल आईपीएल के पहले 16 मैंचों के लिए 20 स्पोर्ट्स सिलेब्रिटी लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 11वें नंबर पर थे. बहरहाल सचिन हैं ही ऐसे कि जिस किसी का वे प्रमोशन करते हैं लोग उसपर भरोसा करते हैं.