बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु लेंगी संन्यास

 02 Nov 2020  617

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बैडमिंटन कोर्ट में अब सूनापन आनेवाला है. ओलंपिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली पेशेवर बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. पीवी सिंधु के इस निर्णय से खेल प्रेमियों को हैरानी हुई है. पीवी सिंधु ने ट्वीटर के माध्यम से अपने संन्यास का ऐलान किया है. वहीं उनके इस फैसले से फैंस स्तब्ध हो गए हैं. सोमवार को पीवी सिंधु ने बताया कि आने वाला डेनमार्क ओपन उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा. सोमवार को पीवी सिंधु ने कहा कि आगे आने वाला डेनमार्क ओपन उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा. बता दें, टोक्यो ओलपिंक के लिए देश को सिंधु से काफी उम्मीदें थी. हालांकि, कोरोना वायरस के असर के कारण इस साल टोक्यो ओलंपिक को रद्द कर दिया गया है और अगले साल इसका आयोजन हो रहा है. लेकिन उससे पहले ही सिंधु ने संन्यास ले लिया है. पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई, 1995 को हैदराबाद में हुआ था. पीवी सिंधु के माता-पिता, राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी थे. सिंधु ने पिता पीवी रमाना ने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. लेकिन सिंधु ने वॉलीबॉल में नहीं बल्कि बैंडमिटन में अपना करियर बनाया. सिंधु ने गोपीचंप को देखते हुए खेलना शुरू किया था और बाद में वो उनके कोच बने थे. बता दें कि पीवी सिंधु का योगदान भारत कभी भूल नहीं सकता।