गंभीर ने कोहली से आरसीबी की कप्तानी छीनने को कहा
07 Nov 2020
652
संवाददाता/in24 न्यूज़.
खेल के मैदान में किसी सफल कप्तान के अच्छे प्रदर्शन पर उसकी सिर्फ तारीफ की जाती है, मगर आईपीएल में विराट कोहली पर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं. आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद से आरसीबी के कप्तान विराट कोहली दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं. इस बीच गौतम गंभीर ने विराट कोहली से कप्तानी छीनने की बात कही है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा. उन्होंने आरसीबी पर भी करारा हमला किया. गौतम गंभीर ने कहा कि आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के भी लायक नहीं थी. अब आरसीबी को विराट से कप्तानी छीनकर किसी और को कप्तान बना देना चाहिए.गौतम गंभीर ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का नाम लिए बिना कहा कि आरसीबी अपने सपोर्ट स्टाफ, मैनेजमेंट और लीडरशीप से समस्याओं से जूझ रही है. हार के लिए जब तक टीम के लीडरशीप को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा तब तक आरसीबी के साथ ऐसा ही होता रहेगा. उन्होंने कहा कि वह आरसीबी के सपोर्ट स्टाफ, कोच, बैटिंग कोच हर किसी के लिए दुखी हैं. गौतम गंभीर ने कहा कि आरसीबी हर साल कोच बदलता है. लेकिन समस्या कहीं और है. आरसीबी की हार का जिम्मेदार गौतम गंभीर ने कप्तान विराट कोहली को बताया. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि आरसीबी को तुरंत ही अपना कप्तान बदलने की जरूरत है. जब गंभीर से पूछा गया कि क्या आरसीबी को कप्तानी में मोर्चे पर बदलाव की जरूरत है? इस सवाल के जवाब में पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि बिल्कुल सौ फीसदी जरूरत है. उन्होंने कहा कि समस्या जिम्मेदारी को लेकर है. गंभीर ने कहा कि 8 साल बिना ट्रॉफी के काफी लंबा वक्त होता है. उन्होंने कहा कि आप दूसरा कप्तान क्या किसी खिलाड़ी को भी बिना ट्रॉफी के इतने दिन तक नहीं रखते. ये जिम्मेदारी की बात है. बता दें कि गौतम गंभीर के सवालों के संदर्भ में अबतक विराट कोहली की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.