सट्टा लगाने में मुंबई का क्रिकेटर गिरफ्तार

 09 Nov 2020  673

संवाददाता/in24 न्यूज़.
खेल पर सट्टेबाज़ी करना भले ही गुनाह है मगर अब भी सट्टेबाज हैं कि इससे परहेज नहीं कर रहे. आईपीएल 2020 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला गया. इस मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में मुंबई के पूर्व फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेटर रॉबिन मॉरिस को वर्सोवा पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. बता दें, रॉबिन मॉरिस ने मुंबई और ओडिशा के लिए फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेला है. रॉबिन मॉरिस ने साल 1995 से 2017 के बीच 44 फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट मैच और 51 लिस्ट ए मैच खेले हैं. खबरों के मुताबिक़ वर्सोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें वर्सोवा में मॉरिस के घर पर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी. इस अधिकारी ने बताया कि मॉरिस आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी में शामिल था. अधिकारियों ने मॉरिस के घर से लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए हैं. मॉरिस पुलिस हिरासत में है और उसे सोमवार (9 नवंबर) को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा जहां वह जमानत के लिए अपनी अर्जी दे सकते हैं. बता दें, मॉरिस इससे पहले भी क्रिकेट मैच में भ्रष्‍टाचार में शामिल पाए गए हैं. बीते साल ही अलजजीरा ने एक स्टिंग ऑपरेशन करके मैच फिक्सिंग में उनका नाम उजागर किया था. उनके साथ पाकिस्‍तान के पूर्व बल्‍लेबाज हसन रजा भी वीडियो में नजर आए थे. इस दौरान मॉरिस अंडरकवर रिपोर्टर से टी20 टूर्नामेंट्स में स्‍पॉट फिक्सिंग को लेकर बात कर रहे थे. हालांकि, बाद में मॉरिस ने सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि वह एक फिल्‍म का ऑडिशन देने के लिए गए हुए थे. वहीं बीते साल ही रॉबिन मॉरिस चार लोगों के साथ कुर्ला से एक लोन एजेंट की किडनेपिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए थे. बता दें कि क्रिकेट पर सट्टा लगानेवालों की अब भी कमी नहीं है, मगर एक क्रिकेटर का इसमें शामिल होना कई सवाल खड़े करता है.