आईपीएल 2020 का फाइनल मैच आज

 10 Nov 2020  681

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
यूएई में हो रहे आईपीएल 2020 का आज फाइनल है, जिसमें मैदान में आमने सामने होंगी चार चैंपियन बन चुकी मुंबई इंडियंस और पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स। इस आईपीएल लीग में मुंबई ने 15 में से 10 मैच जीते जबकि दिल्ली ने 16 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की। मुंबई के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शुरू ही से दबदबा बनाये रखा है। आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की नजरें पांचवें खिताब पर है। क्विंटान डीकॉक का प्रदर्शन खास तौर पर काबिले तारीफ रहा। वहीं रोहित ने अपनी हैमस्ट्रिंग चोट को लेकर तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए अच्छी कप्तानी की। सूर्यकुमार फिर से चयन समिति को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे। ईशान किशन ने 29 छक्के लगाए हैं।  पिछले बारह सत्रों में फिसड्डी साबित होने के बाद पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है। दिल्ली के लिए शिखर धवन 600 से अधिक रन बना चुके हैं। अब उन्हें जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के सटीक यार्कर और इनस्विंग का सामना करने के लिए कुछ खास करना होगा। इस सत्र में तीन मैचों में मुंबई ने दिल्ली पर एकतरफा जीत दर्ज की है लेकिन अगर सबसे अहम मुकाबले में दिल्ली बाजी मार लेती है तो ये तीनों हार बेमानी हो जाएंगी। बता दें कि क्रिकेट प्रेमी अपनी मनपसंद टीम के लिए जीत की दुआ कर रहे हैं.