क्रिकेटर को काली पूजा के पंडाल उद्घाटन के बाद जान से मारने की धमकी

 18 Nov 2020  642

संवाददाता/in24 न्यूज़.
काली पूजा के पंडाल के उदघाटन करने पर बांग्लादेश के ऑल राउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मंगलवार को बांग्लादेश पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि हाल ही में शाकिब अल हसन ने कोलकाता में एक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था, जिसके बाद से बांग्लादेश में उनका काफी विरोध हो रहा था और उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. अपराध-विरोधी रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 28 वर्षीय मोहसिन तालुकदार को दक्षिणपूर्वी सुनामगंज जिले से 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है. खबरों के मुताबिक़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह अब हमारी गिरफ्त में है और आगे की कानूनी प्रकिया का पालन किया जाएगा. बता दें कि बीते गुरूवार को शाकिब पश्चिम बंगाल के बेलाघाट क्षेत्र में काली पूजा का उद्घाटन करने के लिए कोलकाता आए थे. इस दौरान का उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसके बाद तालुकदार ने फेसबुक पर लाइव करके शाकिब को जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि, उन्होंने बाद में इसके लिए माफी मांग ली और उसके बाद वो गायब हो गया. 33 साल के क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसे सभी दावों का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने काली पूजा के पंडाल का उद्घाटन किया है. शाकिब ने बताया कि इसका उद्धाटन कोलकाता के मेयर फिरहम हकीम ने किया है. इस दौरान उन्होंने काली पूजा में जानकर कैंडल जलाने को लेकर माफी मांगी. बता दें कि धमकी देनेवाले की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में विवाद थमता नज़र आ रहा है.