न्यूजीलैंड में पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना की चपेट में

 26 Nov 2020  691

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच लापरवाही के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. इसके बाद इन खिलाड़ियों को क्राइस्टचर्च में आइसोलेशन में रखा गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा खुद इस बात की जानकारी दी गई है. खबरों के मुताबिक़ जिन छह खिलाड़ियों में कोरोना की पुष्टी हुई हैं उसमें चार नए मामले हैं जबकि दो मामले पुराने हैं, यानी इन दोनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड पहुंचने से पहले ही कोरोना था. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ियों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद टीम को क्वारंटाइन के दौरान मिली अभ्यास की छूट पर भी रोक लगा दी गई है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा कि इन छह खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी के अंदर जो लक्षण पाए गए हैं वह पहले से ही मौजूद थे, जबकि चार खिलाड़ी हाल में ही वायरस की चपेट में आए हैं. पाकिस्तान टीम को आइसोलेशन के दौरान मिली प्रैक्टिस की छूट पर जांच पूरी होने तक रोक लगा दी गई है. हालांकि, अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में आए खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि है पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने होटल में आइसोलेशन प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है, जिसके बाद टीम को आखिरी चेतावनी दी गई है. द इंटरनेशनल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अंतिम चेतावनी दी गई है. स्थानीय मीडिया द्वारा दिए गए एक बयान में, मंत्रालय ने कहा कि टीम को अंतिम चेतावनी जारी की गई है. न्यूजीलैंड के हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ियों आइसोलेशन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं और उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने टीम को विस्तृत और एकदाम साफ शब्दों में नियमों के पालन करने की बात कही थी. इसके बाद पूरी टीम को आखिरी चेतावनी जारी की गई है. जाहिर है कि यदि पाकिस्तानी खिलाड़ी इस गंभीरता को नहीं समझते तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं.