कोहली की कप्तानी समझ से परे : गंभीर

 01 Dec 2020  656

संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर पूर्व कप्तान और सांसद गौतम गंभीर भड़के हुए हैं. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में है, जहां दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले बीते शुक्रवार को टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला खेला था, जिसमें टीम को 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. रविवार को मिली हार के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज को भी हार गई. इन दोनों मुकाबलों में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल नहीं हो पाए. दूसरी तरफ कुछ सवाल विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी उठे हैं. वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारत को लगातार दो वनडे में मिली हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. गौतम गंभीर ने एक शो पर विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं उनकी कप्तानी समझ नहीं सकता. हम हमेशा बात करते हैं कि यदि इस तरह की (ऑस्ट्रेलियाई) बल्लेबाजी लाइनअप को रोकना है, तो विकेट लेना बेहद जरूरी है. लेकिन आप अपने प्रमुख गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह) से शुरुआत में सिर्फ 2 ओवर ही करा रहे हैं. आमतौर पर वनडे में बॉलिंग स्पेल 4-3-3 ओवर्स का कराया जाता है. गौतम गंभीर ने आगे कहा,"यदि आप अपने फ्रंट लाइन फास्ट बॉलर्स को 2 ओवर कराकर ही रोक लेते हैं, तो इस तरह की कप्तानी मेरे समझ से परे है. मैं उस तरह की कप्तानी को समझा भी नहीं सकता. यह टी-20 क्रिकेट नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो भारतीय टीम की हार खराब कप्तानी के कारण ही हुई. गौतम गंभीर ने आगे कहा कि अगले मैच में टीम में वाशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे या किसी दूसरे युवा को मौका देना चाहिए. साथ ही देखें कि यह युवा प्लेयर वनडे में कैसे खेलते हैं. यदि आप इनमें से किसी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं ले गए हैं, तो यह सिलेक्शन लेवल पर बड़ी गलती है. जिस तरह कोहली की आलोचना हो रही है ऐसे में ये विवाद और बढ़ सकता है.