जडेजा ने 4 गेंद में ठोक डाले 18 रन
03 Dec 2020
659
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कहते हैं ना को खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने आखिरकार कंगारुओं को धूल चटा दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 302 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम तीन गेंद बाकी रहते मात्र 289 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने यह मैच 13 रन से जीत लिया. टीम इंडिया की बल्लेबाजी में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने धमाकेदार चौके-छक्के जड़े. इन दोनों ने आखिर के 5 ओवर में मिलकर टीम इंडिया के लिए 76 रन बनाए. इसमें रवींद्र जडेजा ने सीन एबॉट के 48वें ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी की.जडेजा ने इस ओवर में लगातार तीन चौके और एक छक्का जड़ा. इस ओवर की ही वजह से टीम इंडिया को आखिरी मैच में शानदार जीत मिली. सोशल मीडिया पर जडेजा के जबरदस्त शॉट्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 47 ओवर तक भारत 5 विकेट खोकर 260 रन बना चुका था. इस समय टीम इंडिया को आखिर के तीन ओवर्स में बड़े शॉट्स की जरूरत थी. 48वें ओवर में एरॉन फिंच ने सीन एबॉट को बॉलिंग दी. पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या ने एक रन लेकर रवींद्र जडेजा को स्ट्राइक दी. जडेजा ने इसके बाद एबॉट की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े और फिर एक छक्का मार दिया. इस वजह से टीम इंडिया का स्कोर अंत में 302 तक पहुंचा. इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 92 और जडेजा ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थे और 150 रन पर ही भारत के 5 विकेट गिर गए थे. शिखर धवन का विकेट खोने के बाद शुरू में विराट कोहली और शुभमन गिल कुछ देर तक क्रीज पर मौजूद थे लेकिन फिर गिल आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर टिके रहे, लेकिन दूसरी तरफ विकेट गिरते गए. बहरहाल, इस मैच ने रोमांच बनाने में जबरदस्त सफलता पाई.