बीमार बेटी के लिए एलपीएल छोड़ पाकिस्तान लौटे अफरीदी
03 Dec 2020
56

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बीमार बेटी की वजह से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के बीच में ही स्वदेश लौट गए हैं। अफरीदी एलपीएल फ्रेंचाइजी गाले ग्लेडियेटर्स के कप्तान हैं। हालांकि उन्होने अपने फैंस से वादा किया है कि वे कुछ ही दिन में वापस लौट कर दोबारा लीग से जुड़ेंगे। दरअसल, अफरीदी की बेटी की तबीयत खराब है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसी कारण अफरीदी को पाकिस्तान लौटना पड़ा है। अफरीदी ने ट्वीट कर कहा कि दुर्भाग्य से एक व्यक्तिगत इमरजेंसी के कारण मुझे घर वापस जाना पड़ रहा है। मैं स्थिति से निपटने के तुरंत बाद एलपीएल में अपनी टीम में शामिल होने के लिए वापस आऊंगा। शुभकामनाएं। हालांकि, एलपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने बाद में खुलासा किया कि अफरीदी की बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एलपीएल ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि क्या आपको शाहिद अफरीदी की वापसी का कारण पता है? उनकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि एलपीएल में अबतक अफरीदी की टीम गाले ग्लेडियेटर्स का प्रदर्शन खराब रहा है और वे अपने शुरुआती तीनों मुकाबले हार कर 0 अंकों के साथ लीग टेबल में सबसे नीचे हैं। देखना है कि अफरीदी बेटी के इलाज के बाद कबतक एलपीए से जुड़ सकेंगे।