टी20 सीरीज से बाहर हुए जडेजा

 05 Dec 2020  618

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. रवींद्र जडेजा को तीन टी20 मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जडेजा की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को चुना गया है. बता दें, शुक्रवार को ही इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें बल्लेबाजी के दौरान एक तेज रफ्तार बाउंसर जडेजा के हेलमेट से टकराई थी. इसके बाद जडेजा ने तीन गेंद खेली, लेकिन वो बाद में गेंदबाजी के लिए नहीं आई. बीसीसीआई ने देर रात इससे संबंधित एक प्रेस रिलीज जारी की है. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार, जडेजा के सिर पर जो गेंद लगी थी, उससे वो चोटिल हुए हैं और वो इस सीरीज के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इतना ही नहीं जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी भी हुई थी. बता दें, शुक्रवार को हुए मुकाबले में जडेजा ने 23 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली थी और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया था. अगर जडेजा आखिरी में तेज रफ्तार से रन नहीं बनाते तो शायद ही टीम इस मैच में 161 रन बना पाती. हालांकि, भारतीय पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ही उनके सिर पर गेंद लग गई थी. इसके बाद भी जडेजा ने बल्लेबाजी जारी रखी और टीम के लिए 3 गेंदों पर 9 महत्वपूर्ण रन बनाए. वहीं इनिंग ब्रेक के दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जडेजा का परिक्षण किया और इसके बाद इस बात की पुष्टी हुई कि जडेजा को कन्कशन हुआ है. मेडिकल टीम के इस फैसले के बाद मैच रेफरी ने चहल को खेलने की मंजूरी दी थी. इसके बाद, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जडेजा की जगह टीम में जगह बनाई और उन्होंने कमला की गेंदबाजी की.चहल ने 4 ओवर में 25 रन दिए और 3 विकेट झटके. बता दें कि जडेजा के चोटिल होने की खबर से उनके फैंस निराश हो गए हैं.