कोहली ने बनाया एक और अनोखा रिकॉर्ड

 07 Dec 2020  660

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विराट कोहली ने एक और अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह सीरीज तो अपने नाम की है, साथ ही कई रिकॉर्ड भी बनाए. अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया की यह लगातार 9वीं जीत है और टीम ने पाकिस्तान की बारबरी कर ली है. वहीं इस सीरीज के साथ ही विराट कोहली ने नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है. विराट कोहली सेना देशों के खिलाफ उनकी सरजमीं पर टी20 सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में साल 2018 में तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. इसके बाद टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर पर हराया था और तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. टीम इंडिया ने इसी साल न्यूजीलैंड का दौरे किया था. जहां टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 5-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी. इसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. बता दें, धोनी जब टीम इंडिया के कप्तान थे, तब वो टीम को न्यूजीलैंड और इग्लैंड में टी20 सीरीज में जीत दिला पाने में सफल नहीं हो पाए थे. टीम इंडिया वैसे तो विदेशों में संघर्ष करती नजर आई है, लेकिन विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली उसकी यह जीत, विदेशी सरजमीं पर लगातार 10वीं जीत थी. टीम को विदेशी सरजमीं पर आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जब कीवी टीम ने 2016 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराया था. उसके बाद से टीम विदेश में कोई भी टी20 मुकाबला नहीं हारी है.बता दें कि हल ही में कोहली की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे थे, मगर कोहली ने अपने खेल से सबको जवाब दे दिया है.