सचिन ने दी ऑस्ट्रेलिया से संभलकर खेलने की सलाह
14 Dec 2020
659
संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिआ को संभलकर खेलने को कहा है. उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों से सावधान रहने को कहा है। सचिन के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वाॅर्नर भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। सचिन ने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार तीन खिलाड़ियों के वापस आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत दिख रही है। वार्नर, स्मिथ और मार्नस लाबुसेन के आने से उनकी बल्लेबाजी मजबूत हुई है। पहले की तुलना में यह काफी मजबूत टीम है। पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीनियर खिलाड़ियों की कमी खली थी। इससे पहले साल 2018-19 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुसेन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। जहां स्मिथ और वार्नर गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोप में प्रतिबंध झेल रहे थे वहीं लाबुसेन ने तब टेस्ट मैच में डेब्यू भी नहीं किया था। उस दौरे पर भारतीय टीम ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया था। भारतीय गेंदबाजों को लेकर सचिन ने कहा कि दो अलग-अलग समय की तुलना करना सही नहीं है। लेकिन भारत के पास सभी प्रकार के गेंदबाज हैं। ऐसे में आप किस पिच पर खेल रहे हैं यह महत्वपूर्ण नहीं रह जाता। उन्होंने कहा, 'आपके पास कलाई स्पिनर और फिंगर स्पिनर भी मौजूद हैं। भारतीय टीम में स्विंग कराने वाले गेंदबाज भी हैं। बुमराह और अश्विन की अगुवाई वाली भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत है।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में खेलने में बस अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है।