कोरोना संकट ने रद्द कराए टीम इंडिया के अनेक मैच

 22 Dec 2020  532

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2019-20 से 2022-23 तक कुल 158 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने थे. इन मुकाबलों में आईसीसी के बड़े इवेंट और एशिया में होने वाले इवेंट में होने वाले मैच और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट शामिल नहीं है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया का शेड्यूल कितना व्यस्त होता है. अगर हिसाब लगाएं तो टीम इंडिया एक साल में औसतन 40 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलती है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के असर के कारण सब कुछ बदल सा गया. टीम इंडिया के खिलाड़ी करीब 8 महीने तक अपने घरों में बैठे रहे, एक के बाद एक टूर्नामेंट स्थगित होते गए या फिर उन्हें रद्द करना पड़ा. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को बीसीसीआई को यूएई में बिना दर्शकों की मौजूदगी के आयोजन करवाना पड़ा.कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भारत की जो पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज रद्द हुई थी, वो दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज थी. इसके बाद एक एक करके सभी कई कार्यक्रमों के समय में बदलावल किय़ा गया या फिर उन्हें रद्द किया गया. यही हाल टेस्ट और वनडे की टॉप 10 टीमों का भी रहा. कोरोना का असर ना सिर्फ इस साल हुआ बल्कि उसने अगरे दो सालों के शेड्यूल पर भी अपना असर डाला. इस साल अक्टूबर में आईसीसी टी20 विश्व कप होना था, जिससे स्थगित कर दिया गया. ऐसे में इस साल के अंत में हम आपको उन सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कोरोना वायरस के कारण स्थगित किया गया या फिर रद्द कर दिया गया. इनमें शामिल हैं अफगानिस्तान का ऑस्ट्रेलिया का दौरा दिसम्बर 07 - दिसंबर 08) - स्थगित। आईसीसी टी 20 विश्व कप 2020 (18 अक्टूबर - 15 नवंबर)- स्थगित। वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलिया दौरा (अक्टूबर 04 - अक्टूबर 09) - स्थगित। जिम्बाब्वे का दौरा ऑस्ट्रेलिया दौरा (अगस्त 09 - अगस्त 15)- स्थगित। वेस्ट इंडीज का दक्षिण अफ्रीका दौरा (15 जुलाई - 17 जुलाई) - स्थगित। पाकिस्तान का आयरलैंड दौरा (12 जुलाई - 14 जुलाई)- स्थगित। न्यूजीलैंड का वेस्टइंडीज दौरा (जुलाई 08 - जुलाई 19)- स्थगित। पाकिस्तान का नीदरलैंड दौरा (जुलाई 04 - जुलाई 09) - स्थगित। ऑस्ट्रेलिया का स्कॉटलैंड दौरा (जून 29 - जून 29)- स्थगित। न्यूजीलैंड का आयरलैंड दौरा (जून 19 - जुलाई 02)- स्थगित। न्यूजीलैंड का नीदरलैंड दौरा (जून 15 - जून 15)- स्थगित। ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा (11 जून - 23 जून)- स्थगित। न्यूजीलैंड का स्कॉटलैंड दौरा (10 जून - 12 जून)- स्थगित। इंग्लैंड में आयरलैंड बनाम बांग्लादेश (22 मई - 29 मई)- स्थगित। बांग्लादेश का आयरलैंड दौरा (14 मई - 19 मई)- स्थगित। लक्ज़मबर्ग का बेल्जियम दौरा (अप्रैल 26 - अप्रैल 26) - स्थगित। आयरलैंड का जिम्बाब्वे दौरा (अप्रैल 02 - अप्रैल 12)- रद्द। नीदरलैंड का नामीबिया दौरा (मार्च 25 - अप्रैल 01)- रद्द। ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा (24 मार्च - 29 मार्च)- स्थगित। बांग्लादेश में एशिया XI v वर्ल्ड XI (21 मार्च - 22 मार्च)- स्थगित। दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा - सीरीज के दो मुकाबले स्थगित। इंग्लैंड ने श्रीलंका का दौरा बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया. इसके अलावा महिला क्रिकेट का भी  दक्षिण अफ्रीका का इंग्लैंड दौरा- रद्द। भारत का इंग्लैंड दौरा- स्थगित। ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा- स्थगित। इतनी संख्या में मैच रद्द होने से जहां खिलाडियों को खेल का मौका नहीं मिला, वहीं इससे आर्थिक नुकसान भी भारी मात्रा में उठाना पड़ा.