डेढ़ महीने तक शमी नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी

 23 Dec 2020  841

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
टीम इंडिया के लिए यह खबर बेहद परेशां करनेवाली है कि गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब डेढ़ महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जिनके दायां हाथ एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान टूट गया था, डॉक्टरों ने उन्हें डेढ़ महीने तक आराम करने की सलाह दी है और वो 23 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए उड़ान भरेंगे. भारत आने पर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को एक सीमित अवधि के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा. गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी को आए मोहम्मद शमी के हाथ में पैट कमिंस की एक तेज रफ्तार गेंद लगी थी. इसके बाद यह खिलाड़ी काफी दर्द में दिखा था और उन्होंने बाद में मैदान छोड़ दिया. शमी बाद में गेंदबाजी के लिए भी नहीं आए थे. खबरों की मानें तो चोट लगने के बाद मोहम्मद शमी के हाथ का स्कैन किया गया था, जिसमें सामने आया है कि उनके हाथ में फ्रैक्टर हुआ है. इसके कारण शमी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी के तीन मुकाबलों से बाहर हो गए थे. अगले साल इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी और 5 फरवरी से दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. शमी इस सीरीज के पहले मैच में खेल पाएंगे, इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है. बता दें कि शमी का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी चोटिल होने के कारण ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे. ऐसे में सारी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव पर आती है. हालांकि, उन्हें सिराज या नवदीप सैनी का साथ जरूर मिलेगा. शमी के लौटने से एकबार फिर तेज़ गेंदबाजी का दौर शुरू हो जाएगा,