अजीत आगरकर बन सकते हैं टीम इंडिया के मुख्य सेलेक्टर
24 Dec 2020
827
संवाददाता/in24 न्यूज़.
खेल के मैदान में अनुभव बेहद मायने रखता है. टीम इंडिया को अच्छा सेलेक्टर मिले इसकी पूरी कोशिश की जाती है. भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्शन पैनल के तीन रिक्त पदों के लिए मदन लाल की अगुवाई में क्रिकेट सलाहाकार कमेटी 11 चयनित लोगों का साक्षात्कार लेगी. पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर पश्चिम ज़ोन से चयनकर्ता की सीट पाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. अगर अजीत भारतीय क्रिकेट टीम की चयनकर्ता समीति में आ जाते हैं तो वो नियमों के अनुसान, टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बन जाएंगे. दरअसल, बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार, चयनकर्ताओं की टीम में शामिल लोगों में से जिस किसी ने भी टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेले होंगे वो मुख्य चयनकर्ता होगा. अभी यह जिम्मेदारी सुनील जोशी के पास हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 15 टेस्ट खेले हैं. वहीं अगरकर के अलावा एबे कुरुविला और नयन मोंगिया ने पश्चिम से आवेदन किया है. हरविंदर सिंह सेंट्रल जोन से चयनसमीति में शामिल होने वाले दूसरे व्यक्ति हो सकते हैं. नार्थ जोन से चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह, विजय दहिया, अजय रात्रा और निखिल चोपड़ा ने आवेदन किया है जबकि पूर्व जोन से शिव सुंदर दास, देवाशीष मोहंती और रणदेव बोस ने आवेदन किया है. बता दें, कुल मिलाकर 11 लोगों को चयन किया गया है. अगर अजीत आगरकर बतौर मुख्य सेलेक्टर फाइनल हो जाते हैं तो इनके अनुभवों का फायदा टीम इंडिया को बखूबी मिल सकता है.