टीम इंडिया के नाम बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच का पहला दिन
26 Dec 2020
798
संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ही रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज मेलबर्न के ग्राउंड पर अर्धशतक तक नहीं लगा पाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में मार्नश लाबुशेन ने सबसे अधिक 48 रन बनाए. इस मैच के लिए टीम इंडिया में चार बदलाव हुए हैं. विकेटकीपर साहा की जगह पंत को मौका दिया गया है. वहीं ऋषभ पंत इस मैच में विकेट के पीछे काफी दिखे और वो बार बार गेंदबाजों को बता रहे थे कि आखिर उन्हें कैसे गेंदबाजी करनी है और इसका फायदा भी टीम इंडिया को मिला. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड इस मुकाबले में शुरूआत में काफी अच्छे नजर आ रहे थे. वेड क्रीज पर अपने पांव जमां चुके थे. लेकिन अश्विन ने आकर उन्हें अपना शिकार बनाया. अश्विन ने जिस गेंद पर वेड को आउट किया था, उससे पहले वाली गेंद पर पंत को अश्विन को यह कहते हुए सुना गया कि अंदर ही रखना, यह मारेगा. ऋषभ पंत के यह शब्द माइक स्टंप के जरिए दर्शकों को सुनाई दिए. इसके बाद अश्विन ने वैसे ही किया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले आनेवाले मैच को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने संभलकर खेलने की सलाह दी थी जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे.