रहाणे की शानदार कप्तानी ने दिलाई टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत

 27 Dec 2020  742

संवाददाता/in24 न्यूज़.

अजिंक्य रहाणे की तूफानी कप्तानी से टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया का बोलबाला रहा. रहाणे के शतक के दम पर टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और टीम के हाथ में अभी भी पांच विकेट है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम इंडिया को सबसे पहला झटका शुभमल गिल के रूप में दिया. गिल 45 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद रहाणे ने हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया. इस दौरान एक ऐसा कारनामा भी हुआ जो सेना देश के खिलाफ टीम इंडिया ने आखिरी बार 2009 में किया था. दरअसल, टीम इंडिया जब भी एसईएनए देश के दौरे पर गई है, साल 2009 के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ है जब टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने चौथे, पांचवे और छठे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी की हो. इस मैच में रहाणे ने पहले हनुमा विहारी फिर पंत और जडेजा के साथ मिलकर 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की है. गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए रहाणे ने दूसरे दिन शतक लगाया. जडेजा नाबाद 40 रन और रहाणे नाबाद 104 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन हनुमा विहारी 21 तो ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए. बता दें कि लंबे समय बाद इस ऐतिहासिक जीत से टीम इंडिया में जोश संचारित हो रहा है.