अब उमेश यादव हुए मैदान में चोटिल
28 Dec 2020
977
संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया के सामने अब नई समस्या आ खड़ी हुई है. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के बाद अब तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव चोटिल हो गए हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं. उमेश का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इशांत शर्मा और शमी पहले ही भी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर ऑल आउट हुई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी को आए. लेकिन उमेश यादव ने टीम को जल्द ही जो बर्न्स के रूप में शुरूआती झटका दे दिया. उमेश इसके कुछ देर बाद ही इंजरी का शिकार हो गए. उमेश ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 8वां ओवर डाल रहे थे. उमेश इस ओवर की तीन गेंद डाल चुके थे और चौथी गेंद के लिए वो रनअप ले रहे थे. हालांकि, रनअप के दौरान ही उनको दिक्कत हुई. उमेश ने चौथी गेंद फेकते ही फिजियो को मैदान पर आने का इशारा कर किया. इसके बाद टीम इंडिया के फिजियो मैदान पर आए और उमेश उनके साथ मैदान छोड़कर चले गए. उमेश यादव की चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं आई है. हालांकि, जब उमेश मैदान छोड़ रहे थे, उस दौरान वो ज्यादा परेशान नहीं दिखे. वहीं इस मैच में कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने बताया कि उमेश को काफ इंजरी हुई है. उमेश अगर वापस गेंदबाजी के लिए नहीं आते हैं चो यह टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है, क्योंकि इससे टीम के पास केवल चार गेंदबाज ही रह जाएंगे. जाहिर है शमी और इशांत के बाद उमेश का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है.