अजिंक्य रहाणे बने मुलघ मेडल पाने वाले पहले क्रिकेटर
29 Dec 2020
1130
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हर किसी के जीवन में एक ऐसा अवसर आता है जब सारी दुनिया उसकी प्रतिभा केगुण गाती है. यह कारनामा कर दिखाया है टीम इंडिया के क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने. वता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की है. इस जीत का महत्व और भी अधिक है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड में हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 36 रन पर आउट कर दिया था. ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी गिरा हुआ था और दूसरे टेस्ट मैच में उसके दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी विराट कोहली और मोहम्मद शमी टीम के साथ नहीं थे. बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच के पहले दिन अजिंक्य रहाणे ने पहले काफी सूझबूझ भरी कप्तानी की परिचय दिया और उसके बाद बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने शतकीय पारी खेली जिसके दम पर टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल हुई. इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर मैच के चौथे दिन टीम इंडिया को जीत दिलाई. रहाणे को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं इस दौरान उन्हें एक खास पदक दिया गया और रहाणे इस खास पदक को पाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रहाणे की इस उपलब्धि से भारत गौरवान्वित हुआ है.