टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान

 06 Jan 2021  1053

संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है. सिडनी में होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी हुई है. इतना ही नहीं उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया गया है. इस मैच से पहले चर्चा थी कि केएल राहुल को भी मौका मिल सकता है और उन्हें हमुना विहारी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, इस मैच से पहले राहुल चोटिल हो गए और हनुमा विहारी की जगह पक्की हो गई. विकेटकीपर के तौर पर एक बार फिर ऋषभ पंत पर भरोसा जताया गया है. टीम इंडिया बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरी थी और टीम मैनेजमेंट का यह फैसला उसके हम क में गया था. उमेश यादव के चोटिल होने के बाद भी टीम आसानी से ऑस्ट्रेलिय़ाई बल्लेबाजों को 200 रनों पर रोकने में सफल हुई थी. उमेश के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और टी नटराजन में जबरदस्त जंग थी. कयास लगाए जा रहे थे कि नटराजन को मौका दिया जा सकता है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एक बार नवदीप सैनी पर भरोसा जताया है. नवदीप सैनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वहीं सिडनी की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है, ऐसे में अश्विन और जडेजा की जोड़ी पर सभी की निगाहें होंगी. जबकि बुमराह और मोहम्मद सिराज से पहले के टेस्ट मैचों में किए गए प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद फैंस को होगी. टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह. अब देखना होगा कि टीम इंडिया में खिलाड़ियों के बदलाव से कितना फर्क पड़ता है.