राष्ट्रगान से छलकीं सिराज की आंखें
07 Jan 2021
972
संवाददाता/in24 न्यूज़,
देशभक्ति का जज़्बा जब दिल में हो तो वह छलक ही जाता है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में जब दोनों देश के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए आए थे, उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मह सिराज के आखों में आसू दिखाई दे रहे हैं. सिराज ने राष्ट्रगान के खत्म होने के बाद अपने आंसू पोछे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस घटना का वीडियो साझा किया गया है. गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के डेब्यू किया था. मेलबर्न के मैदान पर हुए इस टेस्ट मैच में सिराज ने पांच विकेट लिए थे. मोहम्मद सिराज साल 2013 के बाद ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही पांच विकेट लिए हो. इससे पहले शमी ने अपने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट झटके थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद शमी चोटिल हुए थे. इसके बाद सिराज को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, इस सीरीज की शुरूआत से पहले ही सिराज को काफी कठिन समय से गुजरना पड़ा, क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने अपने पिता को खो दिया था. मोहम्मद सिराज के पिता का निधन बीते साल 20 नवंबर को हुआ था. इस दौरान टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में आए हुए सिर्फ एक सप्ताह ही हुआ था. हालांकि, क्वारंटीन नियमों के कारण वो वापस स्वदेश नहीं आए.बात अगर सिडनी टेस्ट की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मोहम्मद सिराज ने डेवि़ड वार्नर के रूप में पहला झटका दिया है. वार्नर 5 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे विल पुकोवस्की और मार्नश लाबुशेन ने टीम को संभाला और स्कोर को 100 के पार लेकर गए. इस दौरान विल पुकोवस्की ने अपना अर्धशतक पूरा किया. बता दें कि इस बार इस मैच में चोटिल होने के कारण कई बड़े खिलाड़ियों को मैदान से बाहर होना पड़ा.