चोटिल होने से बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मुकाबले से बाहर

 12 Jan 2021  1027

संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया पिछले कुछ समय से खिलाडियों के चोटिल होने से परेशानी का सामना कर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है. दोनों देशों के बीच हो रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, जबकि सिडनी टेस्ट मैच ड्रा हुआ, ऐसे में गाबा टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन टीम इंडिया सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पहले ही चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है और उसके मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं. खबरों के मुताबिक सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह को पेट की इंजरी हुई थी. 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज के पेट में फील्डिंग करते वक्त खिंचाव आया था. वहीं मैच के बाद उनका स्कैन करवाया गया था. हालांकि, स्कैन रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट में दावा है कि टीम इंडिया के लिए अगला मैच बुमराह शायद ही खेल पाए. हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने प्लान बनाया है कि अगर बुमराह 50 फीसदी भी फिट होते हैं तो उन्हें गाबा टेस्ट मैच में मौका दिया जाएगा. वहीं अग बुमराह हाफ फिट होने के बाद भी गाबा टेस्ट में गेंदबाजी करते हैं तो इसका मतलब होगा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगें. उम्मीद की जा रही है कि बुमराह जल्द स्वस्थ होकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकें.