हरियाणा के रोहित शर्मा ने 21 बॉल पर ठोके 28 रन
18 Jan 2021
1044
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हरियाणा के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से जीत का रास्ता सुनिश्चित कर दिया है. सिर्फ21 बॉल पर 48 रन बनाकर साबित कर दिया कि जज़्बा खेलने का हो तो सफलता खुद रास्ता बनती है. बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की टीम को हरियाणा ने 5 विकेट से पराजित किया। इस जीत में बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जहां 21 गेंद पर विस्फोटक 48 रन बनाए वहीं, राहुल तेवतिया ने केवल 16 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। ये दोनेां बल्लेबाज अंत तक आउट नहीं हुए तथा टीम को शानदार जीत दिलाकर ही वापस लौटे। ट्रॉफी का ये मुकाबला मुंबई में खेला गया था। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 182 रन बनाए। टीम हेतु नीतीश राणा ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। उन्होंने 34 गेंदों की पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके सिवा ओपनर हितेन दलाल ने 41 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली तो अनुज रावत ने 26 गेंद पर 34 रन का योगदान प्रदान किया। जवाब में हरियाणा को अरुण चपराना एवं चैतन्य बिश्नोई ने तेज शुरुआत प्रदान की। अरुण 8 गेंद पर 16 तो चैतन्य 21 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए। उसके पश्चात शिवम चौहान ने 29 गेंद पर 32 रन बनाकर पारी संभालने का प्रयास किया। किंतु आखिरी में टीम को काफी रन चाहिए थे और यहीं से कमान रोहित और राहुल ने अपने हाथ में ली। ग़ौरतलब है कि रोहित ने 28 प्रथम श्रेणी मैचों में 28.52 के औसत से 1255 रन बनाए हैं, जबकि 14 लिस्ट ए मैचों में उनके बल्ले से 19 की औसत से 247 रन निकले हैं। इसके सिवा उन्होंने 20 टी20 मैचों में 23.10 की औसत से 231 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 126.22 का रहा है। जब बल्लेबाज अपनी टीम को मजबूती और जीत का भरोसा दिलाता है तब जाहिर है हर कोई उसकी तारीफ करता है.