अब इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

 20 Jan 2021  1120

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद हर तरफ से टीम इंडिया को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम की है. गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बीते 32 सालों से हारी नहीं थी, ऐसे में टीम इंडिया की यह जीत काफी खास थी. इस मैच से पहले तक टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही थी. ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल गेंदबाजों के पास संयुक्त रूप से 13 विकेटों का ही अनुभन था. इसकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के पास एक हजार से अधिक विकेटों का अनुभव था.टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर अपना डेब्यू कर रहे थे, जबकि शार्दुल ठाकुर के पास 10 गेंद फेंकने का अनुभव था. ऐसे में टीम इंडिया इन सभी समस्याओं से जूझती हुई खेली और मुकाबला अपने नाम किया. वहीं इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे पूरा हो गया है और टीम स्वदेश आने के लिए तैयार है. भारत आने के बाद टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड का सामना करेगी. दोनों देशों के बीच पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू होगा. यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज के सभी मुकाबले अपने नाम करना चाहेगी. इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया का जोश दुगुना है और उम्मीद है कि टीम इंडिया इसका भरपूर फ़ायदा उठाएगी।