चंडीगढ़ पुलिस युवराज के खिलाफ करेगी जांच
22 Jan 2021
947
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं रखने से विवाद के साथ कानूनी अड़चनों का सामना भी करना पड़ता है. दलित समाज के लिए पिछले साल की गई अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब युवराज सिंह की जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी गई है. हरियाणा पुलिस की तरफ से चंडीगढ़ पुलिस को यह जांच सौंपी गई है. शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने हिसार स्थित विशेष अदालत में स्टेट्स रिपोर्ट दायर की. इसमें यह जानकारी दी गई. इस मामले की आगे की स्थिति जानने के लिए अदालत ने 4 अप्रैल को स्थिति रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए हैं. हिसार स्थित एससी/एसटी एक्ट की विशेष अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वेदपाल सिरोही के सामने हरियाणा पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करते हुए बताया कि उनकी तरफ से प्रांरभिक की गई. इस जांच में सामने आया कि मामला चंडीगढ़ का है. हरियाणा पुलिस ने बताया कि इस वजह से शिकायत को चंडीगढ़ पुलिस को भेजा गया है. इस मामले की आगे की जांच अब चंडीगढ़ पुलिस करेगी. स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ पुलिस को यह रिपोर्ट भेजी गई है. इस मामले में 4 अप्रैल को अदालत की तरफ से ताजा स्थिति रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद ही मामले की सुनवाई होगी. गौरतलब है कि नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने 11 जनवरी को अदालत में एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में आरोप लगाया गया था कि पिछले साल 2 जून को क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ उन्होंने हांसी पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में उन्होंने मुकदमा दर्ज कर क्रिकेटर युवराज सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की थी. युवराज सिंह पर पिछले साल 1 जून को लाइव चैट के दौरान साथी क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ वीडियो कॉलिंग पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के प्रति अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप है. उनका यह वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद काफी बवाल मचा था और युवराज सिंह को माफी भी मांगनी पड़ी थी. बहरहाल युवराज के सामने पुनः जांच का घेरा शुरू होनेवाला है.