इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव के खेलने की संभावना

 24 Jan 2021  816

संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया के बल्लेबाज कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुलदीप यादव एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही थी. कयास लगाए जा रहे थे कि कुलदीप यादव को आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला और टीम मैनेजमेंट ने वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया. टीम मैनेजमेंट का यह फैसला सही साबित हुआ. वहीं अब खबर है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा  सकता है. गौरतलब है कि कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था, इस मैच में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद बीसीसीआई लगातार ड्रेसिंग रूम के वीडियो पोस्ट कर रहा है. हाल ही में बोर्ड द्वारा कप्तान का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रहाणे कुलदीप यादव की तारीफ कर रहे हैं. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट वीडियो में अजिंक्य रहाणे कह रहे हैं कि आपके लिए यह काफी मुश्किल रहा. आप यहां एक भी मैच नहीं खेले, लेकिन आपका व्यवहार काफी अच्छा था. अब हम भारत जा रहे हैं, आपका समय आएगा. इसलिए कड़ी मेहनत करते रहिए. इससे पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच अरूण ने कहा था कि कुलदीप भारत में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अरूण ने कहा था कि अगर वह नहीं खेले तो ठीक है. वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह शानदार रहे हैं. हमने पिच के हिसाब से खिलाड़ी चुनने की रणनीति अपनाई थी. ध्यान रखिए, कुलदीप को जब खेलने का मौका मिलेगा तो वह बता देंगे कि वह क्या कर सकते हैं क्योंकि वह नेट्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत में जब हम चार टेस्ट मैच खेलेंगे तब उनका समय होगा. बता दें, टीम इंडिया 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि कुलदीप यादव इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिस तरह कुलदीप को लेकर टीम में उम्मीद जताई जा रही है ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि वे अपना जलवा ज़रूर दिखाएंगे.