सौरव गांगुली की हुई एंजियोप्लास्टी

 29 Jan 2021  898

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जिन्हें बुधवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, गुरुवार को गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई और उनके दिल की धमनियों के दो अवरोध को हटाने के लिए स्टेंट लगाया गया है. सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सौरव गांगुली की सेहत सही है. गौरतलब है कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सौरव गांगुली का हाल-चाल जानने पहुंची. ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली की पत्नी और बीसीसीआई अध्यक्ष का ईलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की. सौरव गांगुली से मिलने के बाद बताया कि वह अब ठीक हैं. एंजियोप्लास्टी के बाद डॉक्टरों की टीम लगातार सौरव गांगुली की निगरानी कर रही है. वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती सौरव गांगुली के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट लिया है. डॉक्टरों और परिवारों के सदस्यों के मुताबिक उनकी स्थिति ठीक है. दादा के जल्द स्वस्थ होने की कामना है कि सौरव गांगुली को इसी महीने की 2 तारीख को जीम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसमें उनके दिल में आए तीन अवरोधों को हटाने की जगह सिर्फ एक ही अवरोध हटाया गया और एक स्टेंट लगाया गया था. उस दौरान डॉक्टरों ने बताया था कि क्योंकि गांगुली की सेहत ठीक थी, ऐसे में उन्हें बाकी के स्टेंट की जरूरत नहीं थी. बता दें कि सौरव गांगुली के प्रशंसक लगातार उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे हैं.